उत्तराखंडगढ़वालपौड़ी गढ़वालबड़ी ख़बर

हादसाः इनोवा खाई में गिरी, एक की मौत, कई घायल

पौड़ी। दीपावली की सुबह कुछ लोगों के लिए काल बनकर आई। दिल्ली से आ रही एक इनोवा गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक व्यक्ति की मौत व कई लोग घायल हो गए। शनिवार तड़के दिल्ली से आ रही इनोवा कार डीएलआईसीएए 7830 जो दुगड्डा से 5 किमी आगे गुमखाल पौड़ी मार्ग पर खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसकी सूचना मिलने पर कोटद्वार स्थित डीएलआईसीएए टीम रेस्कयू के लिए टीम हेड कॉन्स्टेबल गब्बर सिंह नेतृत्व में तत्काल घटना स्थल को रवाना हुई।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए, 4 अन्य लोगों को हल्की सी चोट लगी थी। घायलों को एम्बुलेंस व एसडीआरएफ के वाहन से कोटद्वार चिकित्सालय भेजा गया। मृतक के शव को टीम द्वारा बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। सभी लोग दिल्ली से अपने घर गांव चरगाड़ पोस्ट श्रीकोट ब्लॉक पोखड़ा पौड़ी गढ़वाल आ रहे थे।
मृतक
अनिल बुडाकोटी पुत्र स्व0 केशवानंद बुडाकोटी उम्र 50 वर्ष
घायल
अशोक कुमार पुत्र केशवानंद बुडाकोटी उम्र 41
श्रीमती रजनी देवी पत्नी अनिल बुडाकोटी उम्र 45
रमेश बुडाकोटी पुत्र महेशा नन्द बुडाकोटी उम्र 42
प्रशांत बुडाकोटी पुत्र चंद्रप्रकाश बुडाकोटी उम्र30
सूरज बुडाकोटी पुत्र राधेश्याम बुडाकोटी उम्र 29
नीरज नेगी पुत्र जयपाल नेगी उम्र 25
सभी निवासी ग्राम चरगाड़, पट्टी किमगड़ीगाड़, पोखड़ा ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0