देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी देहरादून ने गुरुवार को पुलिस लाईन देहरादून में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व समस्त थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
गुरुवार को थाना ऋषिकेश एव थाना नेहरु कालोनी के पुलिस कर्मियों द्वारा आम जन मानस के साथ दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये नाराजगी प्रकट की गयी। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता के साथ दुर्व्यवहार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भविष्य में यदि किसी पुलिस कर्मी द्वारा आम जनता के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित पुलिस कर्मियों पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये उनके विरुद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से ब्रीफ कर दें कि ड्यूटी के दौरान किसी भी व्यक्ति से शालीनता से पेश आयें। आम जनता के साथ अच्छा आचरण रखा जाये जिससे जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि बने। कोई भी व्यक्ति ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता या सरकारी कार्य में बाधा डालता है तो उसकी वीडियों रिकॉर्डिंग अवश्य की जाय। सम्बन्धित व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न कर उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाय। कोई भी ऐसा कार्य न किया जाय जिससे पुलिस विभाग की छवि खराब हो। पुलिसकर्मियों द्वारा की जाने वाले किसी भी दुर्व्यवहार व अभद्रता की घटना आम जनता द्वारा रिकॉर्ड कर ली जाती है या सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाती है, जिसे आम जनता द्वारा सोशल मीडिया में डालकर उसका प्रचार-प्रसार कर दिया जाता है, जिससे पुलिस की आम छवि खराब होती है। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ कर्मियों को अनुशासन में रखा जाय विशेषकर जो कर्मी विभाग में नये हैं उन्हें पुलिस विभाग के अनुशासन के बारे में अच्छे तरीके से ब्रीफ किया जाय व आम जनता से अच्छा व्यवहार किये जाने के सम्बनध में भी भली भांति ब्रीफ कर दिया जाय।