Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अभिनव कुमार ने नीरू गर्ग को सौंपा DIG गढ़वाल रेंज का पदभार

ips neeru garg gid garwal

देहरादून: आईपीएस डीआईजी गढ़वाल रेंज का पदभार 30वीं डीआईजी के तौर पर 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी नीरू गर्ग ने संभाल लिया है। आईपीएस अभिनव कुमार ने नीरू गर्ग को पदभार सौंपा। नीरू गर्ग डीआईजी गढ़वाल रेंज की पहली महिला डीआईजी बनी हैं, वहीं वर्ष 2012 में नीरू गर्ग देहरादून जिले की भी पहली महिला एसएसपी बनी थी।

Exit mobile version