Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

1 जुलाई से आप का मिशन विजय शंखनाद शुरू,आप प्रभारी करेंगे 70 विधानसभाओं का दौरा

Dehradun – Aam Aadmi Party is going to start Mission Vijay Shankhnaad from July 1 for the 2022 assembly elections, under which the state in-charge of Aam Aadmi Party Dinesh Mohaniya will visit all 70 assemblies of the state and will energize the booth level workers. Giving information about this visit of the in-charge today, AAP spokesperson Naveen Pirshali said, people from all walks of life are continuously joining the AAP family in the entire state and your clan is continuously increasing. Due to this, from July 1, you will visit all the assemblies in charge. In the first phase, 16 assemblies will be visited from July 1 to July 8, in which you will go to the booth level in-charge from Vikasnagar to Jhabreda, meet the workers, take their feedback and during this time they will be trained along with the strategy for the upcoming elections. Will go AAP spokesperson said, in the first phase under Mission Vijay Shankhnaad, during the visit of 16 assemblies by AAP in-charge, many programs have been included in which direct interaction with workers at booth level, training of booth management, publicity in social media. Apart from training for dissemination, the workers will also be empowered through digital technology so that they can have direct communication with the office bearers of the party and all the workers are digitally connected. Apart from this, Dinesh Mohaniya in-charge during this time Feedback will also be taken from the workers in every booth and assemblies so that the upcoming strategy is prepared for 2022. He said that strategies for winning the party will also be discussed in every booth. Apart from this, the party has also prepared a new app for booth level voter mapping by the party, about which the workers will be made aware during this time. In the first phase, the program of the rest of the assembly will also be released soon after Mission Vijay Shankhnaad in 16 assemblies.

देहरादून – 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर  आम आदमी पार्टी  मिशन  विजय शंखनाद की शुरुवात 1 जुलाई से करने जा रही है जिसके तहत आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया राज्य की सभी 70 विधानसभाओं का दौरा करेंगे और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। आज प्रभारी के इसी दौरे की जानकारी देते हुए आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कहा,पूरे प्रदेश में हर वर्ग के लोग लगातार आप परिवार में शामिल हो रहे हैं और आप का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते 1 जुलाई से आप प्रभारी सभी विधानसभाओं का दौरा करेंगे। पहले चरण में 16 विधानसभाओं का दौरा 1 जुलाई से  8 जुलाई तक किया जाएगा जिसमें मैदानी विधानसभा विकासनगर से झबरेड़ा तक आप प्रभारी बूथ लेवल तक जाकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे,उनका फीडबैक लेंगे और इस दौरान उनको ट्रेनिंग के साथ आगामी चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी।

आप प्रवक्ता ने बताया, पहले चरण में मिशन विजय शंखनाद के तहत,आप प्रभारी जी द्वारा 16 विधानसभाओं के दौरे के दौरान में कई कार्यक्रम शामिल किए गए हैं जिसमें  बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद, ,बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग ,सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षण, इसके अलावा  कार्यकर्ताओं को डिजिटल टेक्नोलौजी के माध्यम से भी सशक्त किया जाएगा ताकि इनका पार्टी के पदाधिकारियों से सीधा संवाद बना रहे और सभी कार्यकर्ता डिजिटली आपस में जुड़े रहे। इसके अलावा इस दौरान प्रभारी दिनेश मोहनिया

हर बूथ और विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे ताकि आगामी रणनीति 2022 के लिए तैयार की जाय।  उन्होंने बताया कि हर बूथ में पार्टी को जिताने के लिए रणनीतियों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा पार्टी द्वारा बूथ लेवल वोटर मैपिंग के लिए भी पार्टी ने एक नया एप तैयार किया है जिसके बारे में कार्यकर्ताओं को इसी दौरान जागरुक किया जाएगा। पहले चरण में 16 विधानसभाओं में मिशन विजय शंखनाद के बाद जल्द ही बाकी विधानसभा का कार्यक्रम भी जल्द जारी किया जाएगा।

 

 

Exit mobile version