देहरादून। आम आदमी पार्टी ने आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला चौक पर ही रोक दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए। किसान आंदोलन को उत्तराखंड के विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। आप पार्टी ने भी किसानों का साथ देते हुए किसान बिल के विरोध में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। जैसे ही कार्यकर्ता हाथीबड़कला चौक पर पहुंचे तो पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग कर आप कार्यकताओं को रोक दिया।
इससे नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता किसान बिल को वापस लेने की मांग करते हुए सड़क पर बैठक ही नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं के सीएम आवास कूच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ीं। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने मास्क भी नहीं पहने थे और कुछ ऐसे थे जिन्होंने मास्क तो पहने थे, लेकिन सिर्फ खानूपूर्ति के लिए।