Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना जांच घोटाले को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर गरजे आप कार्यकर्ता, नारेबाजी के साथ फोड़े घड़े , देखे तस्वीरे

Dehradun - Aam Aadmi Party protested fiercely against the scams of BJP in all the 70 assembly seats of the state in connection with the big scam in the Corona investigation in Kumbh and demonstrated by bursting a symbolic pot of sin filled by BJP leaders. All over the state, from Garhwal to Kumau, AAP workers took to the streets and demanded a judicial inquiry into the scam including the audit of all investigations along with the resignation of the CM. Before BJP office, AAP workers were stopped by police by putting up barricades. After this, all the AAP workers gathered there, and sitting there they raised slogans against BJP and also demonstrated fiercely by bursting pots of sin in the Kumbh forgery during BJP rule. During this, AAP workers demanded a judicial inquiry into the entire scam, including audit of all investigations, along with the demand for the resignation of the CM. AAP workers, who came to the demonstration in large numbers, had a scuffle with the police personnel during this period. During this, AAP vice-president Vishal Chaudhary said that now the pitcher of sin of BJP has been completely filled. He said that BJP has made Uttarakhand a den of loot. In the Kumbh, with the connivance of BJP leaders, a contract was given to a private lab for corona testing, which spoiled the credibility of Uttarakhand all over the world by playing with the lives of lakhs of people in the name of fake tests. He said that the health department of the state is with the Chief Minister himself, so he should resign morally after this scam. Vishal Chaudhary, Razia Baig, Naveen Pirshali, Uma Sisodia, Sanjay Bhatt, Ravindra Anand, Ravindra Jugran, Ravi Bangia, Rajendra Singh, etc. other AAP workers were present in AAP's protest at BJP office today.

देहरादून –  कुंभ में कोरोना जांच में  हुए बड़े घोटाले को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश  की सभी 70 विधानसभा सीटों पर  बीजेपी के घोटालों के खिलाफ जमकर विरोध  प्रदर्शन करते हुए बीजेपी नेताओं के भर चुके  पाप के घड़े को सांकेतिक घड़ा फोड़कर प्रदर्शन किया । पूरे प्रदेश में गढ़वाल से लेकर कुमाऊ तक आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सीएम के इस्तीफे की मांग के साथ सभी जांचों का ऑडिट समेत घोटाले की न्यायिक जांच की मांग की ।

बीजेपी कार्यालय से पहले आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका । इसके बाद सभी आप कार्यकर्ता वहीं जमा हो गए ,और वहीं बैठकर उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बीजेपी के राज में हुए कुंभ फर्जीवाडे में पाप के घडे फोडकर जमकर प्रदर्शन भी किया। आप कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सीएम के इस्तीफे की मांग के साथ सभी जांचों का ऑडिट समेत पूरे घोटाले की न्यायिक जांच की मांग की।बड़ी संख्या में प्रदर्शन में पहुंचे आप कार्यकर्ताओं की इस दौरान पुलिस कर्मियों से नौक झौंक भी हुई।

इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि, अब बीजेपी के पाप का घडा पूरी तरह भर चुका है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने उत्तराखंड को लूट का अड्डा बना दिया है। कुंभ में बीजेपी नेताओं की सांठगांठ से एक निजी लैब को कोरोना जांच का ठेका दिया गया ,जिससे फर्जी जाचों के नाम पर लाखों लोगों की जान से खिलवाड करते पूरे विश्व में उत्तराखंड की साख को बट्टा लगाया। उन्होंनें कहा प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा  खुद मुख्यमंत्री के पास है इसलिए इस घोटाले के बाद नैतिक रूप से उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।आप के आज बीजेपी कार्यालय पर किए  प्रदर्शन  में विशाल चौधरी ,रजिया बेग,नवीन पिरशाली,उमा सिसोदिया,संजय भट्ट,रविन्द्र आनंद,रविन्द्र जुगरान,रवि बांगिया,राजेन्द्र सिंह, आदि अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version