ज्योति यादव, डोईवाला–आम आदमी पार्टी डोईवाला द्वारा आज डोईवाला विधानसभा के अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डोईवाला नगर पालिका के कार्यालय में जाकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया।
जिसमें डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में पैदा हो रही विभिन्न समस्याओं से उनको अवगत कराया गया। नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में कई ऐसी जटिल समस्या है,जिससे जनता परेशान हो रही है। बरसात के कारण नालियां और सड़कों का बुरा हाल है सभी टूटी पड़ी है जगह-जगह गंदगी हो रखी है जिससे बीमारीया होने का खतरा बना हुआ है, और कई खंभों पर लाइटें भी नहीं है व कई लाइटें बंद पड़ी है।
जिससे रात के समय में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो नगर पालिका कार्यालय में स्थानीय जनता के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालो में अल्पसंख्यक संगठन प्रदेश सचिव ईकबाल तगाला,सोनी कुरैशी,जगपाल पांचाल आदि लोग मौजूद रहे।