Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

तीरथ सरकार के 100 दिन बेकार को लेकर आप कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर

Dehradun: Aam Aadmi Party today demonstrated strongly against the Tirath government in all 70 assemblies of the state regarding the unsuccessful tenure of Chief Minister Tirath Singh Rawat for 100 days. Under this, hundreds of Aam Aadmi Party workers, from Gandhi Park to Ghantaghar, came out in Dehradun today, shouting slogans and protesting against the government. AAP workers raised slogans on the failure of the government for 100 days, during which AAP workers expressed their protest against the government by tying a black band as a protest. Reaching Ghantaghar, protested fiercely against the tenure of the Chief Minister and the government. During this, he garlanded the statue of self Indramani Badoni and also prayed for the good wisdom of the state government. During this, AAP vice-president Vishal Chaudhary said, the 100-day tenure of Chief Minister Tirath Rawat was very disappointing. He said that during the tenure of the first Chief Minister and the current Chief Minister, the people felt themselves cheated. He said that not a single work was done during the tenure of this government and at the same time the rapid testing scam that came to the fore in Kumbh has put the state to shame. He said that now Chief Minister Tirath is blaming the former Chief Minister for this corona testing. He said that by blaming each other the sins of BJP will not be reduced. AAP vice-president said, earlier BJP gave zero work CM to the state, now by giving zero vision CM to the people of Uttarakhand, the public has made up its mind to give the answer to BJP in 2022. More about this source textSource text required for additional translation information

देहरादून – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 100 दिनों के असफल कार्यकाल को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में तीरथ सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । इसी के तहत, देहरादून में आज आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता, गांधी पार्क से लेकर घंटाघर तक,सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए निकले। आप कार्यकर्ताओं ने  सरकार के 100 दिनों की विफलता पर जमकर  नारेबाजी की इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया।आप उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी आप पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांधी पार्क के बाहर एकत्रित हुए और यहां से सभी ने घंटाघर पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यकाल और सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने स्व इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रदेश सरकार की सदबुद्वि के लिए प्रार्थना भी की। इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा,  मुख्यमंत्री तीरथ रावत का 100 दिन का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री देानों के ही कार्यकाल में जनता ने खुद को ठगा महसूस किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में एक भी काम नहीं हुआ और साथ ही अभी कुंभ में जो रैपिड टेस्टिंग घोटाला सामने आया उससे प्रदेश को शर्मसार होना पडा है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री तीरथ पूर्व मुख्यमंत्री पर इस कोरोना टेस्टिंग का ठीकरा फोड रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दूसरे पर आरोप मढने से बीजेपी के पाप कम नहीं होने वाले। आप उपाध्यक्ष ने कहा,पहले जीरो वर्क सीएम बीजेपी ने प्रदेश को दिया,अब जीरो विजन सीएम देकर उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा किया जिसका जवाब  2022 में जनता,बीजेपी को देने का मन बना चुकी है।

 

 

Exit mobile version