Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आप बीजेपी में होगी सीधी टक्कर,दूर दूर तक नहीं है लडाई में कांग्रेस – आप

Dehradun - As part of the Vijay Shankhnad campaign, today AAP state in-charge Dinesh Mohaniya met the workers in the Mussoorie and Raipur assemblies. First of all, the state in-charge Dinesh Mohaniya reached the Mussoorie assembly under this campaign where the workers gave him a warm welcome. During this, while encouraging all the workers, the AAP in-charge said that the public is now fed up with both the BJP and Congress parties. He said that after being influenced by the policies of the AAP party, the process of joining the AAP is going on continuously. He said that his aim is to take the state on the path of development, for which every worker of the party is working day and night. He said that the party is strengthening its workers by going booth to booth so that in the coming elections, the party can fight the elections by becoming stronger. Attacking the BJP government, he said that the BJP forcibly created political crisis in the state. According to the Constitution, there could have been a by-election in the state, but the BJP deliberately did not do so. He further said that the BJP had changed three chief ministers in the last term as well and once again they have repeated history. But the public has understood their game, which has nothing to do with the development of the state. Their motive is only to eat the cream of politics. He said that Mission Vijay Shankhnaad will run in all the Vidhan Sabhas, where the party's only objective is to strengthen its booths at any cost and make its booth workers so strong that they can take the policies of the party to the people. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – विजय शंखनाद अभियान के तहत आज आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने मसूरी और रायपुर विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं से  मुलाकात की। सबसे पहले प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया इस अभियान के तहत मसूरी विधानसभा पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

आप प्रभारी ने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनता अब बीजेपी कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आप पार्टी में लोगों के जुडने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद प्रदेश को विकास के रास्ते पर लेकर जाने का है जिसके लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा कि बूथ बूथ जाकर पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत कर रही है ताकि आने वाले चुनावों में पार्टी मजबूत होकर चुनाव लड़ सके।

उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमलावार होते हुए कहा कि ,बीजेपी ने जबरन प्रदेश में राजनीतिक संकट पैदा किए। संविधान के मुताबिक प्रदेश में उपचुनाव हो सकता था ,लेकिन बीजेपी ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि ,बीजेपी ने पिछले कार्यकाल में भी तीन मुख्यमंत्री बदले थे और एक बार फिर उन्होंने इतिहास दोहराया है। लेकिन जनता इनका खेल समझ चुकी है जिन्हें प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नही है। इनका मकसद सिर्फ राजनीति की मलाई खाना है।  उन्होंने कहा कि मिशन विजय शंखनाद सभी विधानसभाओं में चलेगा ,जहां पार्टी का एक ही मकसद है कि हर हाल में अपने बूथ मजबूत करना और अपने बूथ कार्यकर्ता को इस कदर मजबूत बनाना कि वो लोगों तक  पार्टी की नीतियों को पहुंचा सके ।

 

 

 

Exit mobile version