Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में फ्री बिजली को लेकर “आप” ने   किया मुख्यमंत्री आवास कूच, भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप

Dehradun - Aam Aadmi Party marched to the Chief Minister's residence to demand that at least 300 units of electricity be given free of cost in Uttarakhand. Hundreds of workers gathered at Dilaram Chowk under the leadership of senior leaders including State President SS Kler, Colonel Ajay Kothiyal, Ravindra Jugran. From where the workers marched to the Chief Minister's residence in the form of a rally. The police already present stopped them by putting up barricades at Hathibarkala where there was a lot of scuffle between the activists and the police. After this the workers sat on the road and raised slogans against the BJP government. Aam Aadmi Party's senior leader Ravindra Jugran and state spokesperson Naveen Pirshali said that in the last four and a half years, BJP has done only loot and corruption in this state and now it has become clear after the statement of Chief Minister Pushkar Singh Dhami on the issue of free electricity. That the government is cheating the people of the state.

देहरादून – आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में कम से कम 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कर्नल अजय कोठियाल, रविंद्र जुगरान समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्त्‍ता दिलाराम चौक पर एकत्रित हुए। जहां से रैली की शक्ल में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पहले से मौजूद पुलिस ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया जहां कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खूब नोकझोंक हुई। इसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता रविंद्र जुगरान और प्रदेश प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कहा इस प्रदेश में बीजेपी ने पिछले साढ़े चार साल में केवल लूट और भ्रष्टाचार किया है और अब मुफ्त बिजली के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान के बाद साफ हो गया है कि सरकार प्रदेश की जनता के साथ छल कर रही है।

 

 

Exit mobile version