Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आप ने किया गैरसैंण की घटना पर प्रदर्शन राज्य सरकार का पुतला जलाकर जताया विरोध।

AAP protested against the state government by burning an effigy on the Garsain incident.

ज्योति यादव,डोईवाला: नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग चौड़ीकरण की मांग को लेकर गैरसैंण के भराड़ी सैन में विधान सभा सत्र के दौरान प्रदर्शन कर जा रहे आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज से राज्य में लोग गुस्से में है तो वही राजनितिक पार्टियों ने भी भराड़ी सैन में हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है। डोईवाला में आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अशोक सेमवाल के नेतृत्व में दर्जनों आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के साथ ही पुलिस का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और कहां की सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शांत आंदोलन को उकसा कर पानी की बोझार की और फिर महिलाओं पर लाठी चार्ज कर सरकार ने ताना सही रवैया अपनाया है उसे आप ब्रदास्त नहीं करेंगी। आप नेता अशोक सेमवाल ने कहा कि अगर सरकार ने दोषियों पर तत्काल कार्रवाई भी की तो फिर सड़क पर उतरकर एक बड़ा आंदोलन होगा।

Exit mobile version