Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

AAP Party Press Conference : देवभूमि की जनता को गाली देने वाले मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें सीएम धामी- नवीन पिरशाली

AAP Party Press Conference

AAP Party Press Conference

AAP Party Press Conference : आज आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पर एक टीवी डिबेट के दौरान उत्तराखंड की जनता के लिए अपशब्द कहने पर जमकर हमला बोलते हुए उनकी कडी निंदा की है।

AAP Party Press Conference : बीजेपी के मुंह में राम और बगल में छुरी

उन्होंने कहा कि बीजेपी मुंह में राम और बगल में छुरी वाली कहावत चरितार्थ कर रही है। बीजेपी के मंत्री और सरकार के शासकीय प्रवक्ता, सुबोध उनियाल द्वारा उत्तराखंड की जनता के लिए ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया ,जो बिल्कुल अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी के नेता द्वारा प्रदेश की जनता को अपशब्द कहना बीजेपी की ओछी राजनीति को दर्शाता है। उनके बयान उनकी बेशर्मी को उजागर कर रहे हैं कि, कैसे वो प्रदेश की महान जनता का अपमान करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा,जो मंत्री उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को गाली दे वो मंत्री नहीं उत्तराखंड के लिए कलंक है और ऐसे मंत्री को नैतिकता के आधार पर सीएम धामी को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।

AAP Party Press Conference : नेताओं का दोहरा चरित्र हमेशा सामने आता है

इस दौरान उन्होंने कहा,जहां जनता के हक और अधिकार की बात होती है वहां बीजेपी के नेताओं का दोहरा चरित्र हमेशा सामने आता है। जो नेता जनता के पैसों पर ऐश कर रहे,मुफ्त बिजली,गाड़ी घर सारी सहूलियतें जनता देती है। वो नेता जब आम आदमी अपने हक की बात रख रहा उसको गाली दे रहे,हराम खोर कह रहे। देवभूमि की जनता को हराम खोर कहने वाले सुबोध उनियाल को शर्म आनी चाहिए। सीएम धामी को इनको तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा,ये बीजेपी का दोहरा रैवैया है उत्तराखंड की जनता के साथ।जब उत्तराखण का आम आदमी अपने हक,अपने बिजली की बात करता है तो ये नेता उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को गाली देते है।

AAP Party Press Conference : लालच में बीजेपी में आकर मंत्री बने बैठे

उन्होंने आगे कहा कि सुबोध उनियाल जो कल तक कांग्रेस का पिटठू ढोते थे ,वो अब मंत्रीपद के लालच में बीजेपी में आकर मंत्री बने बैठे हैं। सुबोध उनियाल लालच में ना जाने क्या क्या काम कर रहे हैं ,लेकिन जब जनता के लिए काम की बात हो ,तो वो प्रदेश की जनता को सार्वजनिक मंत्र से गाली देने से बाज नहीं आते हैं। आप पार्टी इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे दल बदलू नेता उत्तराखंड की सियासत पर एक गहरा कलंक हैं। इन जहरीले सांपों के दांत अब आने वाले चुनावों में जनता ही तोडने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सुबोध उनियाल को प्रदेश की जनता से इन बयान के लिए तुंरत माफी मांगनी चाहिए और सीएम धामी को मंत्री सुबोध उनियाल को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।

उन्होंने बताया पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ताओं ने आज, मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा उत्तराखंड की जनता को गाली देने को लेकर सभी 70 विधानसभाओं में मंत्री सुबोध उनियाल और सरकार का पुतला फूंक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

Exit mobile version