Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

AAP On More Than 45 Seats : इस बार 45 से ज्यादा सीटों पर होगी आप की जीत- सत्येन्द्र जैन

AAP On More Than 45 Seats

AAP On More Than 45 Seats

AAP On More Than 45 Seats : आज दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येन्द्र जैन एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने तीन विधानसभाओं डोईवाला,रायपुर और धर्मपुर में जाकर डोर टू डोर प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। सुबह देहरादून एयरपोर्ट से वो सीधे आप प्रत्याशी राजू मौर्य के साथ डोईवाला विधानसभा पहुंचे । स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से जनसंपर्क किया और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्य ’केतन’ के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

AAP On More Than 45 Seats : दोनों दलों के स्टार प्रचारक अब पहुंच रहे

यहां से वो धर्मपुर विधानसभा पहुंचे और यहां पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी को जीत का मूलमंत्र देकर वो डोर टू डोर प्रचार करने पहुंचे और इस दौरान उन्हें जनता का अपार समर्थन मिला। इसके बाद वो आप प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एक प्रेसवार्ता की । उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उत्तराखंड में प्रचार के लिए आया हूं और सुबह से ही प्रचार में लगा हुआ हूं । यहां का माहौल देखकर बहुत अच्छा लगा ,यहां की जनता ने इस बार मन बनाया है कि कांग्रेस और बीजेपी को हटाकर अबकी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है। स्टार प्रचारकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों दलों के स्टार प्रचारक अब पहुंच रहे हैं जबकि हमारे स्टार प्रचारक पहले से ही यहां पर कई दौरे कर चुके हैं और आगे भी कई लोग यहां पर प्रचार करेंगे।

AAP On More Than 45 Seats : कर्नल अजय कोठियाल बहुत ही लोकप्रिय हैं

उन्होंने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल बहुत ही लोकप्रिय हैं जो काम उन्होंने बिना सरकार में रह कर दिखाया है ,वह काम काबिले तारीफ है । उन्होंने बिना सरकार में रहे और बिना राजनीति में रहे हजारों युवाओं को नौकरी पर लगवाने का काम किया ,साथ ही साथ केदारनाथ पुनर्निर्माण का काम भी किया। लोग चाहते हैं कि कर्नल कोठियाल मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां एक-दूसरे की ए और बी पार्टी है ,इन दोनों को सत्ता से मतलब है जनता के सरोकारों से कोई मतलब नहीं।

AAP On More Than 45 Seats : आम आदमी पार्टी ना तो कांग्रेस नहीं बीजेपी से कोई गठबंधन करेगी

आने वाले गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ना तो कांग्रेस नहीं बीजेपी से कोई गठबंधन करेगी वह दोनों भले ही आपस में गठबंधन कर ले ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हम उत्तराखंड के पहाड़ों में मोहल्ला क्लिनिक बनाने का काम करेंगे लोगों का जो भी इलाज होगा उस इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी । आप की सरकार में लोगों को अब दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा जैसे काम हमने दिल्ली में किए वैसे ही काम उत्तराखंड में करके दिखाएंगे।

AAP On More Than 45 Seats : उत्तराखंड को प्रकृति ने कई संसाधन दिए हैं

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को प्रकृति ने कई संसाधन दिए हैं लेकिन अफसोस कि कांग्रेस बीजेपी ने इन संसाधनों का गलत इस्तेमाल किया जिसके चलते प्रदेश का विकास नहीं हो पाया लेकिन हमारी सरकार बनने पर हम उत्तराखंड को नंबर एक राज्य बनाएंगे। उत्तराखंड प्रदेश को अब एक मौका चाहिए ऐसे नेताओं से छुटकारे का जिसका जनता मन बना चुकी है।

Exit mobile version