Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आप विधायक ने की हाईकोर्ट से अपील, राजधानी दिल्ली में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन

In the midst of rising corona cases in Delhi and collapsing health services, one of his MLAs has given a major blow to the Delhi government. MLA Shoaib Iqbal has appealed to the High Court that chaos has spread in Delhi and impose President's rule here. Shoaib Iqbal, an MLA from Mattiamhal, Delhi, has said this by looking at the current situation in Delhi. Their complaint is that patients are not getting medicines nor hospitals and oxygen in Delhi. No one is being heard and people are being killed. He said that he is very sad that he is not able to help anyone. He has no hearing even after being a six-time MLA. He says that this is what he wants in Delhi immediately under President's rule or else the dead bodies will be laid here. Shoaib Iqbal has made such a demand because he says that Delhi is not getting the support of the Center, if everything comes in the hands of the Center, then the work will be done. There should be President's rule in Delhi for three months.

दिल्ली : राजधानी में में बढ़ते कोरोना के मामलों और ध्वस्त होती स्वास्थ्य सेवाओं के बीच दिल्ली सरकार को उनके ही एक विधायक ने तगड़ा झटका दिया है। विधायक शोएब इकबाल ने हाईकोर्ट से अपील की है कि दिल्ली में अव्यवस्था फैल गई है और यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।दिल्ली के मटियामहल से विधायक शोएब इकबाल ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखकर यह बात कही है। उनकी शिकायत है कि दिल्ली में मरीजों को न दवा मिल रही है और न ही अस्पताल व ऑक्सीजन। किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही और लोगों की जानें जा रही हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद दुख है कि वह किसी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। छह बार विधायक होने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं है। उनका कहना है कि वह तो यही चाहते हैं दिल्ली में तुरंत राष्ट्रपति शासन लग जाए वरना यहां लाशें बिछ जाएंगी । शोएब इकबाल ने ऐसी मांग इसलिए रखी है क्योंकि उनका कहना है कि दिल्ली को केंद्र का सहयोग नहीं मिल रहा है, अगर केंद्र के हाथ में सबकुछ आए तो काम हो पाएगा। तीन माह के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगना ही चाहिए।

 

Exit mobile version