Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आप प्रभारी दिनेश मोहनिया का भाजपा पर वार , कहीं ये बड़ी बात

Dehradun - The Aam Aadmi Party is continuously attacking the BJP. On the other hand, today i.e. on Wednesday, Dinesh Mohaniya, the state in-charge of the Aam Aadmi Party, has hit back at the statement of the BJP President, in which he has talked about the election strategy of 2022 on the corruption of the Congress in the upcoming elections. AAP in-charge said, Aam Aadmi Party has been saying from the beginning that these two parties have met each other, BJP says Congress did corruption, Congress says BJP did corruption but when their governments come, no one takes action but gives protection to the corrupt in their parties. Huh . Both these parties have been deceiving the public for the last 20 years. Many scams in both the parties came in the last 20 years, the governments kept changing but till date no corrupt has gone to jail. Now the elections are near, then BJP is again talking about going to the public regarding the issues of corruption in the previous government of the Congress, but the question arises why in the last four and a half years, why did the BJP not take any action against those corrupt whose corruption has been removed. By taking it, she is talking about going to the public. Why didn't BJP send the corrupt of Congress to jail in 4 and a half years. He said that this is their well thought out trick, it is a political agenda in which the work of completely misleading the public will be done by them. The in-charge further said that, BJP calls Congress the mother of corruption, but it was the BJP who made Congress MLAs sit on their heads and half the ministers in their cabinet are Congressmen, who left Congress and joined BJP. He said that, now it is difficult to say whether BJP is only BJP or is it Congress.

देहरादून –  आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर वार करती नजर आ रही है । वहीं आज यानी बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बीजेपी अध्यक्ष के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने आगामी चुनावों में कांग्रेस के भ्रष्टाचार  पर 2022 की चुनावी रणनीति की बात कही है ।

आप प्रभारी ने कहा,आम आदमी पार्टी शुरू से कहती आई ये दोनों दल आपस में मिले हैं बीजेपी कहती कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया,कांग्रेस कहती बीजेपी ने भ्रष्टाचार किया लेकिन जब इनकी सरकारें आती तो कोई कार्यवाही नहीं करता बल्कि भ्रष्टाचारियों को अपने दलों में संरक्षण देते हैं । ये दोनों ही दल जनता को पिछले 20 सालों से छल रहे हैं । दोनों दलों में कई घोटाले पिछले 20 सालों में आए सरकारें बदलती रही  लेकिन आज तक कोई भ्रष्टाचारी जेल नहीं गया।

अब चुनाव नजदीक हैं तो बीजेपी फिर कांग्रेस के पिछली सरकार में भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कह रही है लेकिन सवाल यह उठता है पिछले साढे 4 सालों में बीजेपी ने उन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जिनके भ्रष्टाचार को लेकर वह जनता के बीच जाने की बात कह रही है । क्यों नहीं बीजेपी ने  कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों को साढ़े 4 साल में जेल  भेजा। उन्होंने कहा यह इनकी सोची समझी चाल है राजनीतिक एजेंडा है जिसमें पूरी तरह से जनता को बरगलाने का काम इनके द्वारा किया जाएगा।

प्रभारी ने आगे कहा कि, बीजेपी कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी कहती है ,लेकिन कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी ने ही सर आखों पर बिठाने का काम किया और उनकी कैबिनेट में आधे मंत्री कांग्रेसी ही हैं ,जो कांग्रेस छोडकर बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, अब कहना मुश्किल है कि, बीजेपी सिर्फ बीजेपी है या फिर कांग्रेस है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version