Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Aam Aadmi Party’s Stormy Tour Begins : आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बाजपुर में सुनीता बाजवा के साथ डोर टू डोर किया जनसंपर्क

Aam Aadmi Party's Stormy Tour Begins

Aam Aadmi Party's Stormy Tour Begins

Aam Aadmi Party’s Stormy Tour Begins : 14 फरवरी को होने वाले मतदान को देखते हुए आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के तूफानी दौरे शुरू हो चुके हैं आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता उत्तराखंड के कई हिस्सों में आप पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर लगातार चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष समेत कई कैबिनेट मंत्री और विधायक उत्तराखंड की अलग-अलग विधानसभाओं में प्रत्याशियों के साथ प्रचार करते हुए डोर टू डोर कैंपेन को मजबूत कर रहे हैं।

Aam Aadmi Party’s Stormy Tour Begins : लोगों को आम आदमी पार्टी की गारंटी के बारे में बताया

आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी अपने चुनावी प्रचार का आगाज करते हुए बाजपुर,खटीमा और नानकमत्ता से इसकी शुरुआत कर दी है। उन्होंने इन तीनों विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ डोर टू डोर प्रचार करते हुए सभी गारंटी के पर्चे भी बांटे और लोगों को आम आदमी पार्टी की गारंटी के बारे में बताया।

Aam Aadmi Party’s Stormy Tour Begins : विधानसभाओं में आज डोर टू डोर प्रचार के लिए गए

आम आदमी पार्टी प्रभारी ने बताया कि जहां-जहां विधानसभाओं में आज डोर टू डोर प्रचार के लिए गए वहां लोगों का उन्हें जबरदस्त समर्थन मिला वहां के लोग भी अब बदलाव चाहते हैं। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर आप द्वारा दी गई सभी गारंटी यों को हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि इन दोनों ही दलों ने 21 सालों तक उत्तराखंड की जनता को मूर्ख बनाया लेकिन उत्तराखंड की जनता अब इन दोनों पार्टियों के मंसूबे समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को विजई बनाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए आपको शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा।

Exit mobile version