Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आम आदमी पार्टी का राज्य सरकार पर वार , कल करेगी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

Dehradun - Aam Aadmi Party is vocal about the Corona scam during Kumbh, on this issue senior AAP leader Ravindra Jugran during a press conference today accused the government of negligence in this whole matter. AAP leader Ravindra Jugran said, this scam Not only in the country but also abroad, because Kumbh is the festival of the whole world and the role of the officials and their leaders under the BJP government is clearly coming to the fore in this scam. Accusing the government directly, the AAP leader said, there should be a judicial inquiry on such a big scam, which should be headed by a sitting judge so that the investigation is done quickly and without any pressure. Along with this, the Chief Minister should get the audit of the corona investigation done in the entire state. And being the health minister himself, he should resign on moral grounds. AAP leader Jugran said, in the BJP government, their own people are looking for opportunities even in this disaster, only their face has changed, not their character, whether during the Nishank government, the biggest scam of Rs 400 crore in Kumbh or the scam of Corona investigation now . This government is completely engulfed in scams but now their pot of sin has been filled, so all the workers of Aam Aadmi Party will demonstrate in the entire state tomorrow and at the same time, outside the houses of BJP public representatives, the pot of sin filled by them is also symbolic. Apart from this, all the workers will demonstrate in all 70 assemblies demanding the resignation of the CM, demanding judicial inquiry and audit of all investigations.

देहरादून – आम आदमी पार्टी कुंभ के दौरान कोरोना घोटाले को लेकर मुखर है इसी मुद्दे पर आप के वरिष्ट नेता रविंद्र जुगरान ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार पर इस पूरे मामले में लापरवाही का आरोप लगाया।आप नेता रवींद्र जुगरान ने कहा,इस घोटाले ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारत की साख को बट्टा लगाया क्योंकि कुंभ पूरे विश्व का पर्व है और बीजेपी सरकार के राज में अधिकारियों और उनके नेताओं की भूमिका साफ तौर पर इस घोटाले में सामने आ रही है । आप नेता ने सीधे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,इतने बड़े घोटाले पर  न्यायिक जांच होनी चाहिए जिसकी अध्यक्षता किसी सीटिंग जज द्वारा होनी चाहिए ताकि जांच जल्दी और बिना किसी दबाव के हो ।इसके साथ मुख्यमंत्री को पूरे प्रदेश में कोरोना जांच का ऑडिट कराना चाहिए और खुद स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

आप नेता जुगरान ने कहा,बीजेपी की सरकार में उनके अपने लोग इस आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं इनका केवल चेहरा बदला है चरित्र नहीं ,चाहे निशंक सरकार के समय कुंभ का सबसे बड़ा 400 करोड़ का घोटाला हो या अभी कोरोना जांच का घोटाला हो। ये सरकार पूरी तरह घोटालों में डूब चुकी है लेकिन अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है इसलिए आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता कल पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे और साथ ही बीजेपी जनप्रतिनिधियों के घरों के बाहर उनके भरे पाप के घड़े को भी सांकेतिक रूप से घड़ा फोड़ कर करेंगे।इसके अलावा सभी कार्यकर्ता सभी 70 विधानसभाओं में सीएम के इस्तीफे की मांग के साथ ,न्यायिक जांच और सभी जांचों का ऑडिट की मांग के लिए प्रदर्शन करेंगे।

Exit mobile version