Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुरु की ये नई मुहिम

Udhamsinghnagar - After the announcement and guarantee of 300 units of free electricity to every house of Uttarakhand by the National Convener of Aam Aadmi Party and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, the party has started the campaign of door-to-door registration and has dispatched vehicles. The party workers involved in these teams will go door-to-door across the state to register people and give them a guarantee card for waiving electricity bills when the Aam Aadmi Party government comes to power. Let us inform that Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal had come to Dehradun on July 11, and when the Aam Aadmi Party came to power, he gave free 300 units of electricity per month to the people of Uttarakhand, eliminating the previous disputed electricity bills, providing 24 hours electricity to farmers, including agriculture. Free electricity was guaranteed for the works. Under this announcement, on July 17, in Dehradun, AAP's state in-charge Dinesh Mohaniya, retired Colonel Ajay Kothiyal, state president SS Kler flagged off five five trains i.e. 350 branded vehicles for all 70 assemblies of the state. had started. While addressing the press today, AAP's State Vice President Deepak Bali said that vehicles were dispatched to Kashipur and other Vidhanbhaos of the district, workers would go door to door and register electricity consumers in three ways. Will deliver Kejriwal's message and register and give guarantee card. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

उधमसिंहनगर – आम आदमी पार्टी के  राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड के हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा और गारंटी के बाद पार्टी ने घर-घर रजिस्ट्रेशन की मुहिम शुरू करते हुए गाड़ियां रवाना की है। इन टीमों में शामिल पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश भर में घर घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे और उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बिजली बिल माफ किए जाने संबंधी गारंटी कार्ड देंगे। बता दे कि  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीती 11 जुलाई को देहरादून आए थे और उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उत्तराखंड वासियों को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री देने ,पिछले विवादित बिजली बिलों को खत्म करने, 24 घंटे बिजली देने सहित किसानों को कृषि कार्यों हेतु फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी।

उनकी इस घोषणा के तहत 17 जुलाई को देहरादून में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ,प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए पांच पांच गाड़ियों अर्थात 350 ब्रांडेड गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी ।  आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने आज प्रेस से मुखातिब होते हुए बताया कि काशीपुर सहित जनपद की अन्य विधनभाओ में भी गाड़ियां रवाना कर दी गई, कार्यकर्ता घर घर जाएंगे और 3 तरह से बिजली उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे।पहले  ब्रांडेड वाहनों से घर घर जाकर केजरीवाल के संदेश को पहुंचाएंगे और रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड देंगे।

Exit mobile version