300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुरु की ये नई मुहिम
उधमसिंहनगर – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड के हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा और गारंटी के बाद पार्टी ने घर-घर रजिस्ट्रेशन की मुहिम शुरू करते हुए गाड़ियां रवाना की है। इन टीमों में शामिल पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश भर में घर घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे और उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बिजली बिल माफ किए जाने संबंधी गारंटी कार्ड देंगे। बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीती 11 जुलाई को देहरादून आए थे और उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर उत्तराखंड वासियों को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री देने ,पिछले विवादित बिजली बिलों को खत्म करने, 24 घंटे बिजली देने सहित किसानों को कृषि कार्यों हेतु फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी।
उनकी इस घोषणा के तहत 17 जुलाई को देहरादून में आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ,प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए पांच पांच गाड़ियों अर्थात 350 ब्रांडेड गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी । आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने आज प्रेस से मुखातिब होते हुए बताया कि काशीपुर सहित जनपद की अन्य विधनभाओ में भी गाड़ियां रवाना कर दी गई, कार्यकर्ता घर घर जाएंगे और 3 तरह से बिजली उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे।पहले ब्रांडेड वाहनों से घर घर जाकर केजरीवाल के संदेश को पहुंचाएंगे और रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड देंगे।