
ज्योती यादव, देहरादून। उत्तराखण्ड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ की एक सूत्री मांग के लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने अपना समर्थन भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रेषित किया।
जिला अध्यक्ष परवादून अशोक सेमवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ की ठेका प्रथा को समाप्त कर स्थाई नियुक्ति की एक सूत्रीय मांग जायज है, उत्तराखण्ड सरकार व ठेकेदार मिल कर श्रमिकों का लगातार उत्पीड़न व शोषण कर रही है, 20 से अधिक बर्षों की सेवा के बाद भी श्रमिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उनके परिवार के पेट में लात मारने का कार्य कर रही है।ठेकेदारो द्वारा इन जल संस्थान संविदा श्रमिकों को पूरा पैसा भी नही दिया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष परवादून अशोक सेमवाल ने कहा है कि यह अन्याय किसी भी सूरत में बरदास्त नही किया जायेगा, जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ की अपने हक प्राप्ति की इस लड़ाई मे आमआदमी पार्टी श्रमिकों के साथ खड़ी है अगर जरूरत पड़ी तो आमआदमी पार्टी आप श्रमिकों की स्थाई नियुक्ति के लिए स्वयं सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार को चेताने का कार्य करेगी।
महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि आमआदमी पार्टी हर हाल में श्रमिकों की एक सूत्रीय मांग को मनवा कर रहेगी चाहे सड़कों पर ही क्यों न उतरना पड़े ।
इस दौरान प्रदेश सचिव डॉ शोएब अंसारी , प्रदेश संयुक्त सचिव श्यामलाल नाथ, जिला परवादून देहरादून अध्यक्ष अशोक सेमवाल, महानगर अध्यक्ष शरद जैन, महासचिव जितेंद्र पंत, उपाध्यक्ष सुशील सैनी, महानगर सचिव रविंद्र चौधरी जी , राजेश डोईवाला, भजन सिंह डोईवाला, इकरार डोईवाला,कासिम चौधरी जी शुभम ,श्रीमती यामनीआर्ले और भरत सिंह लोधी , सुशान्त थापा, सी पी सिंह आदि अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे|