Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आम आदमी पार्टी ने उठाए विधायक एवं पालिका पर कई सवाल…

 

ज्योति यादव,डोईवाला।  राज्य में विधानसभा चुनाव को हुए छ माह का समय बीत चुके हैं इसके बावजूद भी अब तक क्षेत्र की समस्याएं ज्यों की त्यों है। डोईवाला में भाजपा की कमान होने के बाद भी वह आमजन की समस्याओं का समाधान करने में विफल हैं।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व प्रत्याशी राजू मौर्य ने कहा की डोईवाला के विधायक बीते 6 माह से केवल अपने स्वागत समारोह में ही व्यस्त हैं। साथ ही आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंचा है और नगर पालिका भी भ्रष्टाचार करने में पीछे नहीं हैं।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी डोईवाला के मुख्य कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई। जिसमें प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने बताया की क्षेत्र में जगह-जगह सड़के बदहाल हैं और हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग का काम भी अधूरा है।

साथ ही हाईटेंशन लाइन आवासीय परिसरों के ऊपर से जा रही है जिस कारण क्षेत्रवासी परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार सुसवा नदी में अवैध खनन जारी है और किसानों की भूमि के साथ पुसता लगाने का काम केवल कल्पनाओं में ही साकार हो रहा है।

कहा की किसान लगातार नदी में जल प्रभाव के कारण अपनी भूमि के कटाव से परेशान हैं। इसके साथ ही शुगर मिल को निजी हाथों में दिए जाने का षड्यंत्र भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है, जिसकी आम आदमी पार्टी निंदा करती है और यदि डोईवाला शुगर मिल निजी हाथों में दी गई तो आम आदमी पार्टी मजबूती से इसका विरोध करेगी।

राजू ने बताया की आगामी नगर पालिका चुनाव के लिए पार्टी को मजबूती प्रदान की जाएगी, जिसके लिए तरह तरह के अभियान चलाया जाएंगे। नगर पालिका परिषद डोईवाला की आलोचना करते हुए कहा कि पालिका क्षेत्र में ना तो सफाई की समुचित उचित व्यवस्था है और ना ही पार्को की निर्माण अथवा फुटपाथ आदि बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

नगर पालिका क्षेत्र के केशवपुरी बस्ती का नियमितीकरण एवं वहां के निवासियों के लिए साफ-सुथरा आवासीय परिसर का निर्माण कराना और वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता होगा।

इस दौरान विजय पाठक, जिला प्रवक्ता ए एस रावत एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version