Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन, साथ ही सौंपा ज्ञापन

ज्योति यादव,डोईवाला। आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका परिषद कार्यालय के बाहर क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए प्रदेश सह समन्वयक डीके पाल ने कहा कि नगर पालिका का जो बजट है उसका सही उपयोग नहीं हो रहा।

मंगलवार को आप कार्यकताओं ने पालिका के बाहर जमकर हंगामा किया। आप विधानसभा अध्यक्ष प्यारा सिंह ने कहा कि नगर में बहुत सी समस्याएं ऐसी है जिससे जनता खुश नही है। कहा की सड़के, बिजली, पानी की खराब व्यवस्था के कारण लोग परेशान हैं।

पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे नगर क्षेत्र में गंदगी का आलम है उससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। बताया की कई नालियां टूटी है, कूड़ेदान की कमी है और कई स्ट्रीट लाइटें भी खराब पड़ी है।

आप नेत्री सोनी कुरेशी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के केशवपुरी और राजीवनगर में जो लोग वर्षो से वहां रह रहे है उन्हें जमीन का मालिकाना हक दिया जाए।

इस दौरान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष भजन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रिंकू राठौर, मोनिका जयसवाल, जुल्फाम अली, यामिनी सिंह, बलविंदर सिंह सजंय नागर, पुष्पा देवी, सचिव सुमन गुप्ता, जयपाल पांचाल, सीमा कश्यप, रविन्द्र, नाजिमा आदि लोग मौजूद थे।

Exit mobile version