ज्योति यादव,डोईवाला। जालंधर उपचुनाव एवं उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में हुई आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर डोईवाला विधानसभा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कार्यकर्ताओं ने जालंधर लोकसभा सीट पर आप प्रत्याशी की जीत होने एवं उत्तर प्रदेश में नगर पालिका व कई पंचायतों निगमों में सभासद जीतने को लेकर कार्यालय में मिष्ठान वितरण करा और एक दूसरे को बधाई दी। डॉ डीके पाल ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में लगातार बढ़त की ओर है और आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
गोपाल शर्मा ने कहा कि जल्द ही डोईवाला में सदस्यता अभियान चला जाएगा। इस दौरान भरत सिंह लोधी, इकबाल तगाला, सोनी कुरेशी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।