Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

स्वतंत्र दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी ने किया मिष्ठान वितरण..।

 

ज्योति यादव, डोईवाला..। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर डोईवाला विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं सभी वरिष्ठ साथियों ने कार्यालय में राष्ट्रध्वज कराते हुए राष्ट्रगान गाया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग आजादी के जश्न में सम्मिलित होने पहुंचे।

विधानसभा अध्यक्ष प्यारा सिंह एवं अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष भजन सिंह ने कहा कि देश की आज़ादी में हमारे वीर शहीदों ने जो कुर्बानी दी है उसकी हम कीमत अदा कभी नहीं कर सकते। स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को सभी धर्मों के लोग एक साथ मानते है और इस दिन की खुशी हर भारतीय के सीने में रहती है।

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर पूर्व प्रत्याशी राजू मौर्य समेत अन्य कार्यकर्तओं द्वारा बाजार में मिष्ठान वितरण किया गया।

इस दौरान मुस्तकीम अहमद, पुरसोत्तम, जसवीर सिंह, शुभम लोधी, इकरार अहमद, अतहर अली, जावेद, सहीद, ए एस रावत, मनोज चौहान, फरमान, गोपाल शर्मा, विजय पाठक, प्रदीप सैनी, जोगेंद्र सिंह, राजेंद्र गुप्ता, इक़बाल तगाला, बलदेव सिंह, इक़बाल मलिक

जिला संगठन मंत्री जसवीर सिंह जिला प्रवक्ता ए एस रावत पूर्व मीडिया प्रभारी विजय पाठक पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह सैनी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव इकबाल तगाला विधानसभा उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह वरिष्ठ नेता राजेंद्र कुमार गुप्ता एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठ गण मौजूद रहे।

Exit mobile version