Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मीडिया से बातचीत के दौरान आखिर क्यों छलके मंत्री हरक सिंह रावत के आंसु, पढ़े पूरी खबर

Dehradun - Increasing corona infection in the state is continuously killing people. The number of deaths due to corona in the state is increasing so much that now the administration including the common man has also come to worry about it. Due to this rising figure, Cabinet Minister Harak Singh Rawat could not hide his concern and his tears. Harak Singh Rawat during a media interaction on the rising figures of Corona Tears spilled During a conversation with the media, Harak Singh Rawat said that I have seen many activists dying of corona in front of my eyes. At the same time, he also said that about 70 to 75 people have died in front of him so far, but he could not do anything. At the same time Harak said that the deaths from the corona are distracting him a lot. Let me tell you that the corona infection is gaining momentum in the state. Deaths due to the same corona infection are also a matter of concern. Although the figure has been decreasing for the past few days, but the deaths due to corona have no

देहरादून – प्रदेश में बढ़ता कोरोना संक्रमण लगातार लोगों की जान ले रहा है । प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा इस कदर बढ़ रहा है कि अब आमजन सहित प्रशासन भी इसे लेकर चिंता में आ गया है । इस बढ़ते आंकडे के चलते कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी चिंता और अपने आंसु नहीं छिपा पाए । कोरोना के बढ़ते आंकड़े पर मीडिया से बातचीत के दौरान हरक सिंह रावतके आंसु छलक गए । मीडिया से बातचीत के दौरान हरक सिंह रावत  ने बताया कि मैने अपनी आंखों के सामने कई कार्यकर्ताओं को कोरोना से मरते हुए देखा है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक करीब 70 से 75 लोग उनके सामने मर चुके हैं लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए । साथ ही हरक ने कहा कि कोरोना से हो रही मौतें उनको काफी विचलित कर रही हैं ।आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार जोर पकड़ रहा है । वही कोरोना संक्रमण से हो रही मौतें भी चिंता का विषय है । हालांकि बीते कुछ दिनों से यह आंकड़ा कम होता दिखाई दिया है लेकिन कोरोना से हो रही मौते अभी थमी नहीं है।

Exit mobile version