
देहरादून – प्रदेश में बढ़ता कोरोना संक्रमण लगातार लोगों की जान ले रहा है । प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा इस कदर बढ़ रहा है कि अब आमजन सहित प्रशासन भी इसे लेकर चिंता में आ गया है । इस बढ़ते आंकडे के चलते कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी चिंता और अपने आंसु नहीं छिपा पाए । कोरोना के बढ़ते आंकड़े पर मीडिया से बातचीत के दौरान हरक सिंह रावतके आंसु छलक गए । मीडिया से बातचीत के दौरान हरक सिंह रावत ने बताया कि मैने अपनी आंखों के सामने कई कार्यकर्ताओं को कोरोना से मरते हुए देखा है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक करीब 70 से 75 लोग उनके सामने मर चुके हैं लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए । साथ ही हरक ने कहा कि कोरोना से हो रही मौतें उनको काफी विचलित कर रही हैं ।आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार जोर पकड़ रहा है । वही कोरोना संक्रमण से हो रही मौतें भी चिंता का विषय है । हालांकि बीते कुछ दिनों से यह आंकड़ा कम होता दिखाई दिया है लेकिन कोरोना से हो रही मौते अभी थमी नहीं है।