
ज्योती यादव,डोईवाला। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र रावत का डोईवाला में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए कार्य करने का आह्वान किया। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि देश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से छुपता हो गई है और अब तेजी से परिवर्तन की लहर चल पड़ी है उन्होंने कहा कि हरिद्वार समेत राज्य की सभी सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।
शुक्रवार को देहरादून रोड पर स्थित विधानसभा डोईवाला का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है
कहा कि जुमले की सरकार आमजन को कुछ भी नहीं दे सकती महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है और कांग्रेस के साथ खड़ी होने लगी है ।
पौड़ी गढ़वाल के प्रत्याशी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल ने कहा कि भाजपा ने जो वायदे किए उन्हें पूरा करने से परहेज कर रही है ज्वलन मुद्दों से ध्यान भड़काया जा रहा है देश तमाम मोर्चो पर चुनौतियों का सामना कर रहा है कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की जनता लंबन होने लगेगा।
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि वह जनता से वादा कर रहे हैं कि वह हरिद्वार को एक आदर्श संसदीय क्षेत्र के रूप में विकसित करने का काम करेंगे।
कांग्रेस के परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, जनहित के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी कांग्रेस ही है। जनता के बीच जाकर उनके मुद्दे उठाने वाली कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को पूरा विश्वास है कि जनता का भरपूर स्नेह और समर्थन हमें मिलेगा।
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है। हमें जनता से समर्थन मिल रहा है।
इस मौके पर कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, उमेद बोरा, रेखा बहुगुणा, मनोज नौटियाल, सागर मनवाल, प्रभा थापा, अफसाना अंसारी, बाला देवी, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, मुकेश प्रसाद, गौरव मल्होत्रा, अश्वनी बहुगुणा, आप नेता राजू मौर्या, अब्दुल रज्जाक, हाजी अब्दुल वहीद, ईश्वर चंद पाल, पन्नालाल गोयल, शाहरूख, शाकीर अली, जितेंद्र कुमार, संजय ठाकुर, महेश रावत, सुनील बर्मन, देवराज सावन, साजिद अली, अब्दुल कादिर, भारत भूषण कौशल, रंजीत सिंह, बुद्धदेव सेमवाल, नीरज त्यागी, राजेंद्र बिष्ट, फूल सिंह वर्मा, सचिन थापा, प्रमोद कपरूवान शास्त्री,आचार्य नरेश आनंद नौटियाल,ताजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, सावन राठौर, शुभम कांबोज, शंकर सिंह कनियाल, विक्रम सिंह यादव, लक्ष्मण बिष्ट, सुनील सैनी, मनीष यादव, अजय सैनी, बाबू शर्मा, इलियास, आरिफ अली, अकरम, उस्मान,वसीम, बाबू लाल, नरेश मनवाल, महेश लोधी, अमन बिष्ट, रफल सिंह, सुनील दत्त, विजय पाठक आदि उपस्थित रहे।