Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

100 करोड़ रुपए की लागत से बद्रीनाथ में बनेगा अध्यात्मिक टाउन

Dehradun - 'Badrinath Dham' of Uttarakhand is one of the four dhams. At the same time, the faith of crores of Hindus towards this holy shrine is worth seeing. It is worth noting that the state and central government together are preparing to develop Badrinath Dham at a cost of Rs 100 crore to build a spiritual town in Dham. Let you know that Badrinath Dham will be made a smart spirituality in his form. Recently Chief Minister Tirath Singh Rawat and Cabinet Minister Dharmendra Pradhan have informed about this in a virtual meeting organized by the Secretariat. In the meeting, an MoU has been signed between the Kedarnath Utthan Trust talks and the public sector company of the Ministry of Natural Gas. Dharmendra Pradhan informed that under the redevelopment plan, many beautification works will be done in Badrinath temple and its surroundings. This includes development of environment friendly facilities including water supply, sewage management. Significantly, every year millions of people come to visit Baba Badri after the opening of the doors of Badrinath, in such a situation that if the Dham will develop, then the people living there will get employment.

देहरादून – उत्तराखंड का ‘बद्रीनाथ धाम’ चार धामों में से एक है।  वहीं इस पवित्र  धाम के प्रति करोड़ों हिंदुओं की आस्था देखने योग्य है । गौर करने वाली बात यह है कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर 100 करोड़ रुपये की लागत से बद्रीनाथ धाम का विकास कर धाम में अध्यात्मिक टाउन बनाने की तैयारी कर रही है ।आपको बता दिया बद्रीनाथ धाम को एक स्मार्ट आध्यात्मिकता उनके रूप में बनाया जाएगा। हाल ही में सचिवालय द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात की जानकारी दी है ।  बैठक में केदारनाथ उत्थान ट्रस्ट बातें और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की पब्लिक सेक्टर कंपनी के बीच इस संबंध में एमओयू हुआ है।धर्मेन्द्र प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया पुनर्विकास योजना के तहत बद्रीनाथ मंदिर और उसके आसपास के इलाके में सौंदर्यीकरण के कई काम किए जाएंगे । इसमें जलापूर्ति, सीवेज मैंनेजमेंट समेत पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं का विकास शामिल है ।गौरतलब है हर साल बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर लाखों लोग बाबा बद्री के दर्शन करने आते है , ऐसे में अगर धाम का विकास होगा तो वहां रह रहे लोगो को रोजगार में मद्द मिलेगी ।

Exit mobile version