हरिद्वार: योगनगरी हरिद्वार में आज श्रद्धालु कुंभ के अंतिम शाही स्नान में आस्था कि डुबकि लगाते नजर आ रहे है । गौर करने वाली बात यह है कि इस अंतिम शाही स्नान में कोरोना महामारी खासा असर देखने को मिला, जी हां आज चैत्र पूर्णिमा के मौके पर हरकी पैंड़ी सहित योगनगरी के अन्य घाटो पर भी बहुत कम श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। हालांकि घाटों पर स्नान के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की चहल पहल देखने को मिल रही थी लेकिन जानकारी के अनुसार अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम थी ।