Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हुआ कार्यक्रम का आयोजन, समूह की महिलाओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

ज्योती यादव, डोईवाला। देश व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चल रही है तो वहीं डोईवाला क्षेत्र में श्री देव सुमन कलस्टर श्यामपुर छिद्दरवाला में कुसुम आईपीआरपी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई संगठनों से जुड़ी महिलाएं मौजूद रही।

ट्रस्ट की अध्यक्ष परमिला पवार व कोषाअध्यक्ष अनीता राणा ने बताया कि हमारे ट्रस्ट द्वारा महिलाओं स्वालंबी बनाने के लिए बहुत से काम किए हैं जहां समूह की महिलाएं न केवल खुद आत्मनिर्भर हुईं हैं, बल्कि अब अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना रही हैं और महिलाएं अपनी आजीविका को बढ़ा रही है पहले महिलाएं घर तक समिति थी लेकिन महिलाओं द्वारा तमाम क्षेत्रों में कार्य किया जा रहे हैं ट्रस्ट में महिलाओं को दुग्ध पालन, अचार,पापड़,इटली,हर्बल रंग, चीनी गुजिया आदि प्रोडक्ट तैयार करना सिखाया जा रहा है।

साथ ही समूह की महिलाओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  भी मनाया इस दौरान कार्यक्रम की आयोजक ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर कीर्तन मंडली द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, व पारंपरिक नृत्य, लोकगीत ने समां बांध दिया।

आयोजक कुसुम ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है,कहा कि महिलाओ को स्वयं को साबित करने के अनेक अवसर मिल रहे हैं महिलाओं को आगे आकर आत्म विश्वास के साथ प्रत्येक क्षेत्र मे अपनी भागीदारी को बढ़ाना होगा।

इस दौरान एकता ग्राम संगठन,आस्था ग्राम संगठन, पूजा ग्राम संगठन, विकास ग्राम संगठन,प्रगति ग्राम संगठन, प्रतीक्षा ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाएं व प्रमिला पवार, अनीता राणा, पूजा ममगई,सुनीता पोखरियाल, विजयलक्ष्मी, देवेश्वरी, पूनम रावत, यशोदा गैरोला, सुनीता पवार, पुष्पा, गीता रावत, सुचिता लखेरा, सुमन, पूजा, रानी,बबली,पूनम छेत्री आदि काफी महिलाएं मौजूद रही।

 

Exit mobile version