Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ग्रेटर सिडनी में मिला इंडियन वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति, मचा हड़कंप

The social distancing rule is strictly enforced in Greater Sydney, Australia. This decision was taken after the Indian variant of Kovid-19 was found in a 50-year-old man in this biggest city of Australia. The man was found infected with the corona virus on Wednesday. This also spread the virus to his wife. It is a matter of relief that this person did not go with more people nor does such work that he has been meeting with more people. More and more people are planning to celebrate Mother's Day here on the weekend, meanwhile the New South Wales government has limited the number of people gathering. Masks have been made mandatory for public spaces and indoor events. These new rules are being applied to about 5 million people in Sydney. Premier Glades Beriziklan of this state has appealed to people with mild symptoms to undergo corona examination. He said that we have to make sure that we are all fully alert. New South Wales Chief Health Officer Carrie Chant said that months later, a new case of corona virus has surfaced, which has raised concerns. Tests showed that Indian variants were found in it. Genome sequencing revealed that the virus was spread through a person who had returned from the US.

ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटर सिडनी में सोशल डिस्टेंसिंग नियम कड़ाई से लागू किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के इस सबसे बड़े शहर में 50 वर्षीय व्यक्ति में कोविड-19 का भारतीय वेरिएंट पाया गया था जिसके बाद ये फैसला लिया गया। इस व्यक्ति को बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इससे उनकी पत्नी में भी वायरस फैल गया। राहत की बात ये रही कि ये शख्स ज्यादा लोगों से बीच नहीं गया और न ही ऐसा काम करता है कि जिसमें उसकी अधिक लोगों के साथ मुलाकात होती रही हो। यहां वीकेंड पर अधिक से अधिक लोग मदर्ड डे मनाने की योजना बना रहे हैं, इस बीच न्यू साउथ वेल्स सरकार ने लोगों के इकट्ठा होने की संख्या सीमित कर दी है। सार्वजनिक जगहों और इंडोर इवेंट्स के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है।

सिडनी में करीब 50 लाख लोगों पर ये नए नियम लागू हो रहे हैं। इस राज्य के प्रीमियर ग्लेड्स बेरिजिक्लान ने हल्के लक्षण वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हम सभी पूरी तरह अलर्ट हैं।न्यू साउथ वेल्स की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कैरी चैंट ने कहा कि महीनों बाद यहां कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने आया है जिसने चिंता बढ़ा दी है। टेस्ट में पता चला कि उसमें भारतीय वेरिएंट पाया गया। जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला कि अमेरिका से लौटे किसी शख्स के जरिए ये वायरस फैला था।

 

 

Exit mobile version