Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इस्राइल में युद्ध का नया दौर शुरू, गाजा पर किया हवाई हमला

With the coming to power of the new government in Israel, a new era of war seems to be starting. AFP quoted Palestinian security sources as saying that Israel carried out air strikes in Gaza. Two days ago, a coalition government was formed in Israel under the leadership of Naftali Bennett. AFP quoted sources and eyewitnesses as saying that on Wednesday morning, Palestinian terrorists sent provocative balloons towards South Israel, after which Israel launched an airstrike. Israelites march in East Jerusalem Hundreds of strong Israeli nationalists paraded through East Jerusalem on Tuesday in a show of strength. This development threatens to flare up again in the Gaza Strip with violence just weeks after the war with Hamas militants. At the same time, Palestinians in Gaza responded by releasing balloons. Their action led to fires in at least 10 places in southern Israel. March will prove to be a test for Israel's new government and for last month's treaty that ended the 11-day war between Israel and Hamas. The Palestinians are considering this march as a provocative act. Hamas has urged the Palestinians to resist the march. Hundreds of Jewish nationalists gathered to the tune of music for hundreds of meters before marching in front of the Damascus Gate. Many of them were carrying Israeli flags and were dancing and singing religious songs. However, this time the crowd was much less than last month's parade. Before the march, Israeli police evacuated the area in front of the Damascus Gate, closed traffic, ordered the closure of shops and drove young Palestinian protesters away. The Palestinians, however, said six people had been arrested and five were injured in clashes with police. The parade has presented an early challenge for the new Prime Minister of Israel, Naftali Bennett. Bennett is a radical Israeli nationalist. Mansoor Abbas, the leader of the Ram Party, the first political party of the Arab faction to join the Israel coalition, said the march was an attempt to set fire to the region for political goals. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

इस्राइल में नई सरकार के सत्ता में आते ही युद्ध का नया दौर शुरू होता दिख रहा है। एएफपी ने फलीस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस्राइल ने गाजा में हवाई हमला किया है। दो दिन पहले ही इस्राइल में नेफ्टाली बेनेट के नेतृत्व में गठबंधन सरकार का गठन हुआ है।एएफपी ने सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि बुधवार सुबह फलीस्तीन की तरफ से आतंकियों ने दक्षिण इस्राइल की तरफ भड़काऊ बैलून भेजे जिसके बाद इस्राइल ने हवाई हमला किया।

इस्राइलियों ने पूर्वी यरूशलम में किया मार्च सैकड़ों की संख्या में इजराइल के धुर राष्ट्रवादियों ने ताकत का प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार को पूर्वी यरूशलम में परेड की। इस घटनाक्रम के कारण गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के साथ युद्ध के महज कुछ ही सप्ताह बाद नये सिरे से हिंसा भड़कने का खतरा पैदा हो गया।वहीं, गाजा में फलस्तीनियों ने गुब्बारे छोड़ कर इसका जवाब दिया। उनकी इस गतिविधि से दक्षिणी इजराइल में कम से कम 10 स्थानों पर आग लग गई। मार्च इस्राइल की नई सरकार के लिए और इस्राइल और हमास के बीच 11 दिनों के युद्ध को खत्म करने वाली पिछले महीने की संधि के लिए एक परीक्षा साबित होगी।

फलस्तीनी इस मार्च को उकसावे वाली हरकत मान रहे हैं। हमास ने फलस्तीनियों से इस मार्च का प्रतिरोध करने की अपील की है। संगीत की धुन के साथ सैकड़ों की संख्या में यहूदी राष्ट्रवादी दमिश्क गेट के सामने बढ़ने से पहले सैकड़ों मीटर तक एकत्र हुए। उनमे से कई के हाथों में इजराइली झंडे थे और वे नाच रहे थे तथा धार्मिक गीत गा रहे थे। हालांकि, इस बार की भीड़ पिछले महीने की परेड की तुलना में काफी कम नजर आई।मार्च से पहले इजराइली पुलिस ने दमिश्क गेट के सामने के इलाके को खाली कराया, यातायात बंद कर दिया, दुकानों को बंद करने का आदेश दिया और युवा फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों को वहां से भगा दिया। वहीं, फलस्तीनियों ने कहा कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस के साथ झड़पों में पांच लोग घायल हो गए।इस परेड ने इस्राइल के नये प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के लिए एक शुरुआती चुनौती पेश कर दी है। बेनेट एक कट्टरपंथी इजराइली राष्ट्रवादी हैं।इस्राइल गठबंधन में शामिल होने वाले अरब गुट के पहले राजनीतिक दल राम पार्टी के नेता मंसूर अब्बास ने कहा कि मार्च राजनीतिक लक्ष्यों के लिए क्षेत्र में आग लगाने की कोशिश है।

Exit mobile version