Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा

Dehradun - On the arrival of Minister of State for Defense and Minister of State for Tourism Ajay Bhatt in the Union Cabinet from August 6 to August 18, a meeting was held at the Camp Office at New Cantt Road under the chairmanship of Cabinet Minister Ganesh Joshi regarding Jan Ashirwad Yatra. In the meeting, there was a detailed discussion regarding the preparations for the Ashirwad Yatra and a roadmap was prepared to make the Yatra a success. The cabinet minister said that the Union minister is coming on a 3-day Uttarakhand stay on August 18, 19, 20. He told that 45 MPs have got responsibility in the new cabinet of the Central Government and this Parliament will contact the public through Jan Ashirwad Yatra across the country and will take the policies of the Central Government to the public. At the same time, he told that on the arrival of the Union Minister in Dehradun on August 18, a meeting was held today with all the MLAs, Mayor, District President and program coordinator of Dehradun district under his chairmanship, in which the program was prepared. He told that On arrival in Uttarakhand, the Union Minister will be given a grand welcome at the Narsan border, after which he will enter Dehradun via the Dat Kali Devi temple, from where he has been organized to welcome him in every assembly constituency. He will be at a rest house in Bijapur, where he will have lunch with retired army generals and the next morning he will leave for Shaurya Sthal. Metropolitan President Sitaram Bhatt, Cantt MLA Harbans Kapoor, District Panchayat President Madhu Chauhan, Rishikesh Mayor Anita Mamgai, Dehradun Mayor Sunil Uniyal Gama etc. were present in the meeting.

देहारदून – 6 अगस्त से आगामी 18 अगस्त को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में रक्षा राज्य मंत्री एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के उत्तराखंड आगमन पर जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई और यात्रा को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री 18,19,20 अगस्त को 3 दिन के उत्तराखंड प्रवास पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 45 सांसदों को केंद्र सरकार के नए मंत्रीमंडल में ज़िम्मेदारी मिली है तथा यह संसद पूरे देश के में जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता से संपर्क करेंगे व केंद्र सरकार को नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि आगमी 18 अगस्त को केन्द्रीय मंत्री के देहरादून आगमन पर उनके स्वागत को लेकर आज  देहरादून जिले के सभी विधायक, मेयर, जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक संग उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई l उन्होंने बताया कि उत्तराखंड आगमन पर केंदीय मंत्री का नारसंन बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके उपरांत वह डाट काली देवी मंदिर होते हुए देहरादून में प्रवेश करेंगे, जहां से वह हर विधानसभा क्षेत्र में उनके स्वागत के कार्यक्रम रखे गए हैं l साथ ही उन्होंने बताया कि रात्रि विश्राम उनका बीजापुर स्थित विश्राम गृह में होगा, जहां वह सेवानिर्वित सेना जनरलों के साथ भोजन करेंगे तथा अगले दिन सुबह वह शौर्य स्थल के लिए निकलेंगे।

बैठक में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, कैंट विधायक हरबंस कपूर,  जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाई, देहरादून महापौर सुनील उनियाल गामा आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Exit mobile version