Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना के मद्देनजर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक, दिए गए अहम निर्देश

Director General of Police Ashok Kumar today at the State Police Headquarters Through video conferencing, the Inspector General of Police, Kumanyu Zone, Deputy Inspector General, Garhwal Zone, along with other police officers and police officers, related to the meeting with Corona. In this meeting held at the Police Headquarters in view of Corona, following important instructions were given by Ashok Kumar while discussing various points. Important instructions given in the meeting: 1- Even after the lockdown in the districts of the state, many people are roaming outside the unnecessary works, so all the people coming on the road should be strictly checked and the people who are seen to be wandering around should be challaned. 2- During this epidemic some people are being black-marketed in Oxygen and Hospitals, in addition to this some people are also taking very high rent of ambulance, marking such people and taking strict action against them if If the involvement of any hospital or hospital worker comes to light in the above mentioned Kalabzari, then strict action should also be taken against it. 3- 100% registration of persons coming from outside is mandatory as well as RTPCR negative report is necessary. In-charge of the district of the border will also ensure that only those people who follow the above conditions are given admission in the state. 4- Policemen working on the frontline should use good mask and face shield. 5- SDRF should be used in the cremation work of the unclaimed deceased persons because SDRF has sufficient resources available. Apart from this, the SDRF is trained for these conditions, for this task, the SDRF should wear the PPE kit and cremate the police station concerned. Instructions were given to keep the said site present for peace. 6- If a policeman needs oxygen for himself or his family, then he should be provided with oxygen from the police line or battalion immediately. 7- Pulse oximeter and thermometer should also be provided in each platoon of PAC and every police station of the district. . More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

प्रदेश पुलिस मुख्यालय में आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र, सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ कोरोना से सम्बन्धित बैठक की । कोरोना को देखते हुए पुलिस मुख्यालय में हुई इस बैठक में अशोक कुमार- द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गये ।

बैठक में दिए गए महत्त्वपूर्ण निर्देश :

1- राज्य के जनपदों में लाॅकडाउन लगने उपरान्त भी बहुत से व्यक्ति अनावश्यक कार्यों के बाहर घूम रहें हैं, अतः रोड पर आने वाले सभी व्यक्तियों की  सख्ती के साथ चैकिंग की जाए और जो व्यक्ति फालतू घूमते दिखें उनका चालान किया जाए ।

2- इस महामारी के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा आॅक्सीजन एवं हाॅस्पिटलों में बैड की कालाबाजारी की जा रही है, इसके अतिरिक्त कुछ लोग एम्बुलेन्स का किराया भी बहुत ज्यादा ले रहें हैं, ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए यदि उपरोक्त कालाबजारी में किसी अस्पताल अथवा अस्पताल कर्मी की सलिप्तता प्रकाश में आती है तो उसके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाए।

3- बाहर से आने व्यक्तियों के शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है साथ ही आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक है। बाॅर्डर के जनपद के प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेंगें कि ऐसे व्यक्तियों को ही प्रदेश में प्रवेश दिया जाए जो उपरोक्त शर्तों का पालन करते हैं।

4- फ्रन्टलाईन पर कार्य कर रहे पुलिसकर्मी अच्छे मास्क एवं फेस शील्ड का उपयोग करें।

5- लावारिस मृतक व्यक्तियों के दाह संस्कार कार्य में एस0डी0आर0एफ0 का प्रयोग किया जाए क्यांेकि एस0डी0आर0एफ0 के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं इसके अतिरिक्त एस0डी0आर0एफ0 को इन परिस्थितियों हेतु प्रशिक्षण प्राप्त है, इस कार्य हेतु एस0डी0आर0एफ0 द्वारा पी0पी0ई0 किट पहनकर दाह संस्कार किये जाने एवं सम्बन्धित थाना पुलिस को शांति व्यवस्था हेतु उक्त स्थल मौजूद रहने के निर्देश दिये गए।

6- किसी पुलिस के कर्मी को स्वयं या उसके परिवार हेतु आॅक्सीजन की आवश्यकता हो तो उन्हें तुरन्त पुलिस लाईन या बटालियन से आॅक्सीजन उपलब्ध कराई जाय।

7- पी0ए0सी0 की प्रत्येक प्लाटून एवं जनपद के प्रत्येक थाने मे पल्स आॅक्सीमीटर एवं थर्मामीटर भी उपलब्ध कराए जांए।

 

Exit mobile version