Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हॉस्टल के बाहर बात कर रही थी मेडिकल छात्रा, तभी अचानक चली गोली; हाथ को छूकर निकली !

When Beti Boli tells whom her pain will end from the darkness of violence to the light of hope

देहरादून: राजधानी के पटेलनगर क्षेत्र में एक ऐसी वारदात हुई है जिससे पुलिस समेत कॉलेज में हड़कंप मच गया। जी हां बता दें कि हॉस्टल के बाहर खड़ी होकर अपने परिजनों से बात कर रही छात्रा के हाथ को छूकर गोली उसके स्वेटर में अटक गई। छात्रा बाल बाल बची। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। छात्रा ने इसकी जानकारी कॉलेज प्रबंधन औऱ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने गोली को कब्जे में लिया औऱ जांच में जुट गई है कि आखिर ये गोली कहां से किसने चलाई। आशंका जताई जा रही है कि ये हर्ष फायरिंग थी।

बता दें कि मामला मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के रिश्तेदार उससे मिलने आए थे। छात्रा उन्हीं के साथ हॉस्टल के बाहर खड़े हो कर बात कर रही थी कि तभी उसके हाथों को छूकर उसके स्वेटर में अटक गई। इससे छात्रा समेत उनके परिवार वालों की सांसें भी अटक गई। छात्रा ने इसकी जानकारी तूरंत पुलिस औऱ कॉलेज प्रबंधन को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोली को कब्जे में ली। पुलिस ने आशंका जताई है कि गोली किसी शादी समारोह में चली होगी। पुलिस का कहना है कि गोली काफी दूर से चली होगी जो छात्रा तक पहुंचते-पहुंचते धीमी हो गई औऱ कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार घटनाक्रम अनुसार गोली ब्रह्मपुरी की तरफ से चलने की आशंका है। छात्रा सुरक्षित है लेकिन इससे इलाके में दहशत है।

Exit mobile version