
ज्योति यादव,डोईवाला। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डोईवाला शुगर मिल में सुरक्षा कर्मी द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिस समय शुगर मिल के अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ध्वज फहराने लगे उसी वक्त सुरक्षाकर्मी से गोली चल गई जिससे गोली गली सीधे शुगर मिल अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के पेट और हाथ में जा लगी।
जिससे वह घायल हो गए घायल होने के बावजूद भी अधिशासी अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान भी पूरा किया।
शुगर मिल के अधिशासी अधिकारी जब काफी दर्द होने लगा तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वह सुरक्षा कर्मी की बड़ी लापरवाही को देखते हुए उसे तुरंत निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है।