ऋषिकेश:
ऋषिकेश देहरादून मुख्य मार्ग पर शीतकाल के दौरान हाथियों की
आमद बढ़ गई है। सोमवार रात 15 हाथियों का झुंड अचानक वन विभाग चौकी के पास सड़क पर आ धमका। वन कर्मियों ने देहरादून ऋषिकेश की दिशा में वाहनों को करीब एक घंटे रोके रखा। काफी मशक्कत के बाद झुंड को चंद्रभागा नदी की ओर भेजा।
शीतकाल में ऋषिकेश वन क्षेत्र में पानी की कमी के कारण विशेष रूप से हाथी ऋषिकेश रेंज से निकलकर चंद्रभागा नदी पार शिवालिक रेंज के जंगल की ओर नियमित रूप से आवागमन करते हैं। शिवालिक रेंज में प्राकृतिक स्त्रोत और हाथी के पसंदीदा भोजन रोहिणी के पेड़ की भरमार है। यहां गज परिवार हालांकि मध्य रात्रि में सड़क को पार करता है। बीती सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे 15 हाथियों का झुंड ऋषिकेश रेंज के जंगल से निकलकर वन विभाग चौकी से करीब 100 मीटर आगे मुख्य सड़क पर आ गया। करीब आधा घंटा गज परिवार सड़क पर ही जमा रहा। सूचना पाकर रात्रि गश्त पर निकले वन कर्मियों ने देहरादून और ऋषिकेश की दिशा से आवागमन करने वाले वाहनों को निश्चित दूरी पर रुकवा दिया। इसके बाद करीब आधे घंटे तक पटाखे फोड़ कर हाथियों को सड़क से हटाने का प्रयास जारी रहा। वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत ने बताया कि रात्रि करीब साढ़े दस बजे हाथियों का झुंड सड़क को पार कर चंद्रभागा नदी के जरिये शिवालिक रेंज के जंगल की ओर चला गया। उन्होंने बताया कि आजकल ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर हाथियों का आवागमन ज्यादा हो रहा है। जिस कारण यहां अंधेरा होने के बाद नियमित रूप से रानीपोखरी और ऋषिकेश के बीच कानवाई चलाई जा रही है।