Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गणेश गोदियाल बने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Doiwala - The Congress party congratulated Ganesh Godiyal on being made the state president of the Congress and Harish Rawat as the president of the Uttarakhand Election Committee, and he was given a grand welcome at Jolly Grant Airport. Hema Purohit also made preparations for her grand welcome, Rakesh Kadiyal of Seva Dal, Shobha Bhatt ji also registered her name in the reception along with a large number of women, all the Congress workers from Jolly Grant to Dehradun, all of them The office bearers welcomed Ganesh Godiyal, Harish Rawat, Harish Bijlan, Kartar Negi and other workers welcomed him culturally at Himalayan Chowk, Akhlaq from Doiwala, Anees Qureshi, Bharat Bhushan, Manoj Nautiyal, Mohit Uniyal, Gaurav Singh, All the office bearers like Madhu Thapa, Aarti Verma, etc., those workers were present.

रिपोर्ट -ज्योति यादव

डोईवाला – कांग्रेस पार्टी ने गणेश गोदियाल को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष व हरीश रावत को उत्तराखंड चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं वे बधाई दी  व जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया ।  हेमा पुरोहित द्वारा भी उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई, सेवा दल  के  राकेश कड़ियाल वे शोभा भट्ट जी ने भी स्वागत में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ स्वागत में अपना नाम दर्ज कराया ,जौलीग्रांट से लेकर देहरादून तक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने वे सभी पदाधिकारियों ने गणेश गोदियाल का वह हरीश रावत का स्वागत सत्कार किया हिमालयन चौक पर हरीश बिजलान,करतार नेगी व अन्य कार्यकर्ताओं  ने सांस्कृतिक ढंग से उनका स्वागत किया, डोईवाला से अखलाक, अनीस कुरैशी, भारत भूषण , मनोज नौटियाल, मोहित उनियाल , गौरव सिंह , मधु थापा , आरती वर्मा ,आदि सभी पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Exit mobile version