देहरादून:एमडीडीए कॉलोनी के एक मकान में शनिवार रात आग लगने हड़कंप मच गए| कड़ी मशक्क्त के बाद फायर ब्रिगेड की मदद आग पर काबू पाया गया| नेहरुकोलोनी थानाध्यक्ष राकेश गुसाई ने बताया की चंदर रोड एमडीडीए कॉलोनी में इरशाद अहमद के घर के द्वितीय तल परएक कमरे में आग लगी थी, जिसमें कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग का लगना प्रतीत हो रहा है। आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है, साथ ही आग से हुई हानि का आंकलन किया जा रहा है।
Related Articles
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बोले महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद- यह जीवन का सबसे बड़ा मधुरतम क्षण
January 21, 2024
भिक्षा नहीं शिक्षा दें : भिक्षावृत्ति को खत्म करने की उत्तराखंड पुलिस ने ठानी, दून पुलिस ने संभाला मोर्चा !
March 25, 2021