Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

A Bad News Came Out : होली मनाने के लिए लौट रहे थे घर, गाड़ी खाई में गिरी, 4 की मौत,

A Bad News Came Out

A Bad News Came Out

A Bad News Came Out : श्रीनगर- होली की पूर्व संध्या पर एक बुरी खबर सामने आई है. आज देर शाम पैठाणी से करीब दो किलोमीटर आगे होल्यारों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 14 लोग सवार थे. जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पैठाणी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान इन तीन लोगों ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देकर पौड़ी के लिए रेफर किया गया है.

A Bad News Came Out : मैक्स में सवार होकर होल्यार पैठाणी से अपने गंतव्य जा रहे

जानकारी के मुताबिक, मैक्स में सवार होकर होल्यार पैठाणी से अपने गंतव्य जा रहे थे. तभी मार्केट से दो किलोमीटर आगे वाहन राहु मंदिर के समीप बेकाबू होकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि, हादसे में घायल 10 लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.वहीं, होली से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे का शिकार हुए सभी युवा होली मनाने जा रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिस कारण यह हादसा हुआ है.

Exit mobile version