देहरादून – उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा ऑनलाइन पावर बैंक एप्प के माध्यम से देशव्यापी साइबर फ्रॉड के खुलासे के बाद,बंगलोर पुलिस द्वारा 6 अभियुक्तो(कंपनी डायरेक्टर्स),जिसमे कुछ डायरेक्टर्स उत्तराखंड के केस में भी शामिल हैं,साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा आज इसी मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।बंगलोर में 120 करोड़ लगभग तथा दिल्ली में 150 करोड़ के करीब फ्रॉड मनी ट्रेल की बात प्रकाश में आई है।उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की अब तक कि मनी ट्रेल कल 250 करोड़ से बढ़कर 360 करोड़ के फ्रॉड का डिटेल जानकारी कर ली गयी है