संवाददाता(देहरादून): जहां सूबे में चटपटा मन्त्री अधिकारी विवाद चरम पर है ,जहां सरकार असहज सी नज़र आ रही है। इस मामले में जहां अधिकारी अब रेखा आर्य के साथ काम नहीं करना चाहते वहीं मुख्यमन्त्री ने भी एक सदस्यीय जांच समिति वरिष्ठ आई ए एस मनीषा पंवार के नेतृत्व में बनाई है।
वहीं मुख्यमंत्री के इस फैसले पर उंगली उठाते हुए रेखा आर्य ने कहा है कि क्या गारंटी है कि आईएएस के खिलाफ जांच दूसरा आई ए एस निष्पक्ष तरीके से करेगा। साथ ही साथ रेखा आर्य ने एक खुला सवाल मुख्यमंत्री से भी पूछा है कि अगर अधिकारी की गलती हुई तो उसे क्या सजा मिलेगी? मिलेगी भी या नहीं इस पर भी रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री से मीडिया बाइट के जरिये जवाब मांगा है।