देहरादून – बीते रविवार को राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाते हुए नई s.o.p. जारी की थी । s.o.p के मुताबिक प्रदेश में आने वाली 9, 11 और 14 तारीख को शराब के ठेके 5 घंटे तक खोले जाने के लिए अनुमति दी गई है । गौर करने वाली बात यह है कि ठेके खुलने की ये खबर जब से शराब के शौकीनों को मिली है तब से वे फूले नहीं समा रहे हैं और अगर आप भी इस खबर को लेकर खुश है तो थोड़ा गौर फरमाइएगा क्योंकि इस बार देहरादून के जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने इन ठेकों को लेकर कुछ अहम दिशा निर्देश दिए हैं।
दरअसल बात यह है कि जब पिछली बार कोरोना लॉकडाउन के बाद शराब के ठेके खोले गए थे तो जिले से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थी जो कि काफी चिंताजनक थी । पिछली बार शराब के ठेकों के बाहर लंबी लाइनें लगी थी और चिंताजनक बात यह है कि इन लंबी लाइनों में लोगों के बीच मारामारी तक हो गई थी और इन्हीं तस्वीरों को ध्यान में रखते हुए आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं कि शराब खरीदने के नाम पर मनमर्जी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।उन्होंने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों और आबकारी कार्मिकों को निर्देश दिया है कि ठेकों पर अव्यवस्था न फैलने पाए। उन्होंने कहा कि शराब की खरीद निकटवर्ती ठेके से ही की जाए। जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में शराब के 93 ठेके हैं। जो व्यक्ति अनावश्यक रूप से दूरदराज के ठेकों पर पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।