देहरादून – कोरोना महामारी की जंग में दून पुलिस ने पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ हर उस जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंचाई है जोकि इस कठिन परिस्थिति में परेशानियों से जूझ रहा था । कोरोना संक्रमण के अतिरिक्त अपराधो की रोकथाम व उनके अनावरण में भी नियमित रूप से सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं, ऐसे में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों के दौरान किये जा रहे को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अशोक कुमार ने हर महिने में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियो को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है । इसके तहत सराहनीय कार्य करने वाले पुुलिसकर्मियों को तीन अलग-अलग श्रेणीयों में पुरूस्कृत किया जायेगा।
जिसमें विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को “पुलिस मैन आफ द मंथ” के पुरूस्कार से नवाज़ा जाएगा तो वहीं किसी अभियोग के अनावरण/विवेचना के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को “सर्वश्रेष्ठ अनावरण/विवेचना”, अराजक/असमाजिक तत्वों के विरूद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को “सर्वश्रेष्ठ निरोधात्मक कार्यवाही” पुरूस्कार से पुरूस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इस मुहीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों के मनोबल को ऊचा रखना है । इसके साथ ही उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यो को आम जन-मानस के सम्मुख लाते हुए उन्हें प्रोत्साहित करना है।