देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार घट रहा है । आपको बता दें, कि आज यानी शुक्रवार को राज्य में 892 कोरोना संक्रमित आए हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या में अभी बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है, जो थोड़ा चिंता वाली बात जरूर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में 43 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 19283 केस एक्टिव हैं।
किस जिले में मिले कितने मरीज
देहरादून – 203
हरिद्वार – 112
पौड़ी – 44
उतरकाशी -12
टिहरी – 46
बागेश्वर – 15
नैनीताल – 127
अलमोड़ा – 96
पिथौरागढ़ – 51
ऊधमसिंहनगर – 76
रुद्रप्रयाग – 33
चंपावत – 23
चमोली – 54