जरूरतमंद देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराएगा अमेरिका , अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दी जानकारी
कोरोना महामारी का प्रकोप दुनियाभर में है। कई देश कोविड-19 वैक्सीन की भरी कमी से जूझ रहे हैं। इस बीच अमेरिका की तरफ से घोषणा की गई कि वह दुनियाभर के देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने गुरुवार (3 जून) को 2.5 करोड़ कोरोना टीकों को दुनियाभर के देशों को देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका अन्य देशों से लाभ प्राप्त करने के लिए अपने टीकों का उपयोग नहीं करेगा। व्हाइट हाउस में कोरोना महामारी को लेकर हुए एक प्रेस वार्ता में सुलिवन ने कहा, ‘हम दुनिया के साथ पहले 2.5 करोड़ अमेरिकी टीकों को बांटने की अपनी योजना की घोषणा कर रहे हैं। मैं संक्षेप में यह बताने जा रहा हूं कि हम उन्हें क्यों बांट रहे हैं, हम उन्हें बांटने की कैसी योजना बना रहे हैं और हम उन्हें कहां साझा करेंगे।’
महामारी को खत्म करने का लक्ष्य
सुलिवन ने कहा कि विश्व स्तर पर महामारी को समाप्त करने के लिए टीकों को बांटने का लक्ष्य रखा गया है। हमारा व्यापक उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अधिक से अधिक सुरक्षित और प्रभावी टीके उपलब्ध कराना है। अमेरिकी वैज्ञानिकों की प्रतिभा और अमेरिकी लोगों की प्रतिबद्धता को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, ‘हम दूसरों की मदद करने की स्थिति में हैं, इसलिए हम दूसरों की मदद करेंगे और जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा है, संयुक्त राज्य अमेरिका अन्य देशों से लाभ प्राप्त करने के लिए अपने टीकों का उपयोग नहीं करेगा।’