देहरादून – राजधानी देहरादून के घंटाघर पर व्यापारियों के प्रदर्शन को लेकर कैबिनेट मंत्री ने राज्य सरकार का पक्ष रखा है । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा है कि व्यापारियों की समस्या जाहिर तौर पर सही है लेकिन मौजूदा समय में व्यापारियों को सरकार की हो रही कोविड-19 से लड़ाई व एक्शन प्लान के मद्देनजर सहयोग करना चाहिए । उन्होंने बताया कि स्वयं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इस विषय में सीएम से मुलाकात की है और जल्द ही इसका परिणाम निकल सकता है ।आपको बता दें, कि आज दून उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य सरकार को अपनी नाराजगी जताते हुए घंटाघर पर विरोध प्रर्दशन किया था । दरअसल उद्योग व्यापारियों ने सरकार पर यह आरोप लगाया है कि वह कोरोना काल में व्यापारियों को अनदेखा कर रहे हैं ।