देहरादून – आज महिला कांग्रेस ने वैक्सीन के घोटाले के खिलाफ पूरे देश व प्रदेश में वर्चुअल प्रर्दशन किया। देहरादून अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमलेश रमन ने बताया की सरकारी अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है वंही निजी अस्पताल में भरपूर मात्रा में है वह कंहा से आई ? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता कीवैक्सीन प्राइवेट हॉस्पिटल में बेची गई हैं । 900 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक लोगो से वसूले जा रहे हैं ।कमलेश रमन ने राज्य सरकार से सवाल पूछा कि एक गरीब परिवार कैसे ये टीका लगवायेगा ? मजदूरी नही है, काम कंही नही है ऐसे में सरकार का ये इतना बड़ा घोटाला सरकारी अस्पताल में सुविधाओं का टोटा बना हुआ है । क्योंकि निजी सेक्टर सरकार को कमिश्न देने का काम करते हैं ।इसकी कड़ी में महिला कांग्रेस ने सरकार से मांग की, जल्द से जल्द हमारे तमाम सरकारी अस्पतालों में वेक्सीन भेजने का प्रबंध करे और निजी हॉस्पिटल को निर्देशित करें निर्धारित तय मूल्य पर वैक्सीन लगाने का कार्य करें ।