देहरादून – राजधानी देहरादून के पुलिस महकमे में तबादलों का सिलसिला जारी है। आपको बता की आज यानी बुधवार को देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जिले में पांच निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश बनाए गया।
तो वहीं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रितेश शाह का तबादला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाए गए।
निरीक्षक प्रदीप बिष्ट जो कि कोविड कंट्रोल रुम पुलिस लाइन देहरादून में तैनात थे , उन्हें अब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर राजीव रौथाण का तबादला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी बनाए गए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी देवेंद्र असवाल का तबादला कोविड कंट्रोल रूम पुलिस लाइन देहरादून भेजे गए।