टिकटॉक ऐप ने ली युवक की जान, पढ़े पूरी खबर
पाकिस्तान में ऑन लाइन प्लेटफार्म टिकटॉक के लिए एक वीडियो की शूटिंग के दौरान पंजाब प्रांत की झेलम नदी में एक 25 साल का युवक डूबकर मर गया। डॉन अखबार के मुताबिक मृतक शेख अली और उसके दोस्त ने नेकोकारा में एक जगह से नदी में कूदने का फैसला लिया जबकि तीसरा दोस्त उनकी कलाबाजी को शूट करने में जुटा रहा।अली के साथ नदी में कूदा दोस्त तैरना जानता था और नदी के बाहर निकल आया जबकि शेख की मौत हो गई। डेली टाइम्स अखबार ने बताया कि बचाव गोताखोरों को अभी तक उसका शव नहीं मिला है। बता दें कि टिकटॉक पाकिस्तान में लोकप्रिय है। खतरनाक वीडियो बनाते हुए अभी तक सैकड़ों युवकों की जान जा चुकी है। हाल ही में 20 मई को एक 19 वर्षीय पाकिस्तानी हमीदुल्लाह ने टिकटॉक के लिए वीडियो फिल्माते वक्त पिस्टल से खुद को शूट करने की कोशिश की, लेकिन उसे नहीं पता था कि पिस्टल में गोली है। इस हादसे में वह भी मारा जा चुका है। वह सिर्फ अभिनय करके इस सीन को सोशल मीडिया पर डालना चाहता था, लेकिन गोली चल गई। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में हुई थी।बता दें कि पिछले वर्ष अक्तूबर में पाकिस्तान सरकार ने अश्लीलता और अशोभनीय कंटेंट का उदाहरण देते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन कंपनी से आश्वासन मिलने के बाद इसके अगले महीने प्रतिबंध हटा लिया गया था।